झरिया । बस्ताकोला ऑफिसर क्लब में सोमवार को बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया ने बीसीसीएल संख्या 6 एवं 9 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. इस दौरान क्रमवार कार्मिक विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र के पेंशन, आवास, नियोजन, लीगल मामले सहित अन्य कार्यों के निष्पादन के संबंध में जानकारी लिया. उन्होंने अधिकारियों को कार्मिक विभाग के मामले के निष्पादन में तेजी लाने की बात कही. कोयला उत्पादन व डिस्पैच में सहभागिता करने की बात कही. साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑफिसर क्लब प्रांगण में पौधारोपण कर कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने का शपथ दिलाया. डीपी मुरली कृष्ण रमैया के साथ जीएमपी दिलीप बेहरा. सरोज पांडे, सुरेंद्र भूषण, एसके सिंह, अशोक पाल, अभिषेक राय आदि थे. वही बैठक में बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक जी सी राय, एके शर्मा, संजीव कश्यप, देवेंद्र सिंह, डॉक्टर केएस सिन्हा, देवाशीष बाग सहित दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे.
