झरिया । झरिया के घनुडीह ओपी क्षेत्र के कुम्हार पट्टी में ग्रामीणों ने बीसीसीएल के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की । मामले को लेकर ग्रामीणों मीणा देवी का आरोप है कि सृष्टि यादव नामक बीसीसीएल कर्मी बिजली देने के नाम पर पैसों की मांग करता है । पैसे नहीं देने पर बिजली काट दिया है । जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आपको बता दें कि गर्मी बढ़ते हैं बिजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है । वही इस चिलचिलाती गर्मी में बिजली कट जाने से ग्रामीण काफी परेशान है ।
उनका कहना है कि बिजली कट जाने की वजह से बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है, लेकिन सृष्टि यादव का कहना है कि जब तक पैसे नहीं दोगे तब तक बिजली नहीं देंगे । वही ग्रामीणों ने कहा कि सृष्टि यादव के खिलाफ एक ज्ञापन लिखकर ग्रामीणों का हस्ताक्षर करा कर बीसीसीएल प्रबंधन एवं उच्च अधिकारियों को देकर सृष्टि यादव की शिकायत की जाएगी ।