निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक मन्जरूल होदा एवं पु०नि०- सह साइबर थाना प्रभारी, अजय कुमार पंजिकार ने करमाटांड़ थाना अंतर्गत ग्राम नवाडीह, सुखलटाँड़ तथा घोषबाद में छापामारी कर साईबर अपराधी (1) सद्दाम हुसैन, उम्र 30 वर्ष, पिता इम्तियाज अंसारी, ग्राम नवाडीह (2) राकेश दास, उम्र 24 वर्ष, पिता बासुदेव दास, ग्राम सुखलटाँड़ (3) अफताब अंसारी उर्फ उलफत अंसारी, उम्र 38 वर्ष, पिता मनीज मियाँ, ग्राम घोषबाद तीनों थाना करमाटाँड, जिला जामताड़ा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में तीनों लोगों के विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 26/23 के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। इनके पास से मोबाईल, सिम कार्ड, मोटरसाईकिल की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया। इनलोगों के पास से 6 मोबाईल, 14 सिम, 1 मोटरसाईकिल बरामद हुआ।
गिरफ्तार अपराधियों कीअपराध शैली कॉल करके अपने आप को बैंक का अधिकारी बताकर ए टी एम बंद होने की बात बताते हुए के वाई सी अपडेट करने के नाम पर ए टी एम नंबर, सी वी वी नंबर एक्सपायरी डेट प्राप्त कर साईबर ठगी करना, बिजली बिल बकाया का फर्जी मैसेज बल्क में भेजकर कॉल आने का इंतजार करते है जैसे ही किसी कन्जूमर द्वारा कॉल किया जाता है तो TEAM VIEWER APP डाउनलोड कराकर 10 रू० अग्रिम शुल्क भेजने बोलते हैं इसी दौरान लोगों का ए टी एम नंबर, पिन नम्बर बगैरह TEAM VIEWER APP के सहयोग से प्राप्त कर पैसे का ठगी करना।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। राकेश दास, उम्र 24 वर्ष, पिता बासुदेव दास, ग्राम सुखलटाँड, थाना करमाटाँड, जिला जामताड़ा का करमाटांड़ थाना कांड संख्या 262/17, दिनांक 27.10.2017, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी) भ0द0वि0 एवं 66 (बी) (सी) (डी) आई0टी0 एक्ट में आरोप पत्रित है।
