निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के दिशा निर्देश में पु०नि० – सह थाना प्रभारी, अजय कुमार पंजिकार, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा के नेतृत्व में नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम मोहलीडीह एवं करमाटांड़ थाना अंतर्गत ग्राम सीताकाटा में छापामारी कर साईबर अपराधी (1) विशाल दास, उम्र 26 वर्ष, पिता निर्मल दास (2) शरत दास, उम्र 33 वर्ष, पिता स्व० सनातन दास (3) राजेश दास, उम्र 38 वर्ष, पिता निर्मल दास (4) सचीन दास, उम्र 30 वर्ष, पिता खेदन दास (5) रोहित दास, उम्र 24 वर्ष, पिता दिलखुश दास पाँचों ग्राम मोहलीडीह, थाना नारायणपुर एवं ( 6 ) कुन्दन दास, उम्र 25 वर्ष, पिता ललीन दास, ग्राम सीताकाटा थाना करमाटांड़ सभी जिला जामताड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में छः लोगों के विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 25/23, दिनांक 28.04.2023 धारा के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। इनके पास से 15 मोबाईल, 28 सिम कार्ड, एक ए०टी०एम० कार्ड की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। एस पी ने बताया कि (1) पे टीएम में सर्च कॉलम में फर्जी मोबाईल नंबर डालकर डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड धारक का मोबाईल नंबर सर्च कर उसे कॉल करना एवं कार्ड नंबर तथा गोपनीय नंबर प्राप्त कर साईबर ठगी करना। (2) फेसबुक, व्हाट्सएप में क्रेडिट कार्ड से संबंधित पोस्ट करके साईबर ठगी करना, (3) बैंक के वाई सी अपडेट कराने के नाम पर साईबर ठगी करना अपराध की शैली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *