बच्चे गीली माटी, शिक्षक कुम्हार के समान – मुखिया

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड के बोधिबागी स्थित टीएम किड्स गार्डेन प्ले स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुरहा पंचायत की मुखिया संगीता देवी और विशिष्ट अतिथि पंसस केदार मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान मुखिया ने विद्यालय के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के संस्थापक शिक्षक टिंकू कुमार के प्रयासों की जमकर सराहना की। कहा कि किसी विद्यालय में बच्चों के बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षको की भूमिका अहम होती है। बच्चे गीली मिट्टी के समान होते हैं। जिसे सार्थक आकार देना कुम्हार का काम होता है। शिक्षक वही कुम्हार होते हैं, जो अपने लगन और मेहनत से बच्चों का भविष्य गढ़ते हैं।

पंसस केदार मेहता ने कहा कि खेल खेल में बच्चे पढ़ना सीखे इसके लिए बोधीबागी मैदान बच्चों के लिए बेहतर साबित होगा। विद्यालय के संस्थापक और संचालक टिंकू कुमार मेहता ने कहा कि विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों के साथ साथ बच्चों के खेलने, पढ़ने और सीखने की तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। हमारा उद्देश्य बच्चों को शहरी विद्यालयों जैसा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह ओबीसी मोरचा के कोडरमा जिला प्रभारी मुखलाल मेहता, भाजपा ज़िला कार्यसमिति सदस्य मुनेंद्र मेहता, मुखिया प्रतिनिधि राकेश मेहता, गोविंद मेहता, कैलाश मेहता, सच्चिदानन्द पाण्डेय, लीलो मेहता, रामा मेहता, सिकंदर मेहता, अविनाश कुमार, दिनेश्वर मेहता, राजेंद्र मेहता, शतीश मेहता, छोटन पाण्डेय, राजू मेहता समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *