भगतडीह । झरिया थाना क्षेत्र के दुखहरणी मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर एक आईएसअर मालवाहक वाहन ने रविवार की देर रात लगभग 1 बजे डिवाइडर में जोरदार टक्कर मार दिया । घटना में मालवाहक वाहन संख्या जेएच 05 डीबी- 0336 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है । स्थानीय लोगों के अनुसार मालवाहक वाहन के चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं । देर रात स्थानीय लोगों की मदद से चालक को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया है । वाहन में जूट का बोरा लोड है खबर लिखे जाने तक चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।