झरिया । झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी शिव मंदिर नियर बीसीसीएल के अस्पताल के समीप रहने वाले अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद के घर में चोरों ने लगभग 7 ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया फिर तीन अलमारी और एक शोकेस का ताला तोड़ लगभग सोना चांदी आभूषण सहित नगदी लगभग डेढ लाख की चोरी कर फरार हो गया वही अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि हम लोग अपने भाई के शादी में 9 तारीख को शेखपुरा गए हुए थे रविवार को सुबह जब घर आए तो देखा ताला टूटा हुआ है ।
सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है जिसमें सोना चांदी का आभूषण सहीत नगदी लगभग 25 हजार और फ्रीज स्टेबलाइजर आदि चोरी कर फरार हो गए हैं इस घटना की सूचना सर्वप्रथम अधिवक्ता ने 100 डायल को किया तो उधर से खबर है कि आपका केस को जोरापोखर थाना
सुचना दिया गया है लेकिन शाम को लगभग 5:00 बजने को आया है अभी तक थाना के तरफ से किसी प्रकार की खोज खबर लेने कोई नहीं आया ।