रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग । इचाक पुलिस के रात्रि गश्ती दल ने शनिवार रात गश्ती के दौरान बरही से हजातीबाग की ओर जा रहे 42 मवेशी (बछड़ा) लदा ट्रक (एचआर 55एम) को जब्त कर लिया, वहीं चालक मो. हासिम पिता मो. सलीम ग्राम करियातपुर (बरही) को गिरफतार कर लिया। मवेशियों में सभी बछड़ा हैं। सभी मवेशियों को सुरक्षित पिंजरापोल स्थित गौशाला भेज दिया गया। चालक ने बताया कि मवेशियों को बिहार के औरंगाबाद से उठाव कर पश्चिम बंगाल के बरतांड स्थित कसाई खाने ले जाया जा रहा था।
लेकिन गौ तस्कर टिंकू खान पिता मो. रऊफ खान के कहने पर वाहन को हजारीबाग ले जाया जा रहा था। गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे पुअनि अभय कुमार ने बताया कि बरकट्ठा निवासी टिंकू खान हजारीबाग के कसाई मोहल्ला में रहता है और गौ तस्करी का कारोबार करता है। घटना को लेकर इचाक थाना में कांड संख्या 71/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।