निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । दुमका रोड स्थित झामुमो कार्यालय में रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के अध्यक्षता में झारखंड राज्य के सत्ता धारी एवं सहयोगी पार्टीयों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जामताड़ा जिले के कांग्रेस, जेएमएम , सीपीआई, राजद सहित अन्य पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित हुए। आज की बैठक में केंद्र सरकार की ओर से संविधान के साथ जो खीलवार किया जा रहा है उसी को जनता के बीच हम सभी के द्वारा उनके रवैया को दिखाना है। 19 अप्रैल को जामताड़ा समाहरणालय के सामक्ष जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत धारणा प्रर्दशन कार्यक्रम को लेकर चर्चा किया गया। मौके पर जेएमएम जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में बगैर झामुमो के सरकार चलाने की कल्पना करना भी बेकार बेकार है ।

उन्होंने कहा कि अभी के समय में सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर केंद्र सरकार के विरोध में काम करना होगा ताकि हमारे देश का लोकतंत्र, हमारे देश का संविधान सुरक्षित रह सके ! उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए हम सभी विपक्षी दल के कार्यकर्ता और नेता समर्पित होकर कार्य करेंगे! मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि पूरे देश में यह सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है ! आज पूरे देश में लोकतंत्र के ऊपर मंडरा रहे खतरे और संविधान की उपेक्षा ने इस कार्यक्रम को जन्म दिया है और हमारे सर्वमान्य नेता राहुल गांधी के साथ जिस तरह से साजिश की जा रही है, उन्हें नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है उसके लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सरकार के विरोध में सड़क पर उतरने के लिए तैयार है ! हमें कांग्रेस को उठाना है और इस देश को बचाना है इस लोकतंत्र को बचाना है इस कार्य के लिए हमें सभी दलों का सहयोग चाहिए ! इस बैठक में झामुमो के वरिष्ठ नेता रविंद्र नाथ दुबे, अशोक मंडल, देवाशीष मिश्रा, कांग्रेस के जीवेश्वर मिश्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए ! सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर बेहतर व्यवस्थापन को लेकर भी अपनी अपनी राय दी ! कहा कि गर्मी के मद्देनजर उपयुक्त स्थल का चयन और वहां पर व्यवस्थापन के साथ पेयजल की व्यवस्था और अन्य सारी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ! बैठक में सीपीआई के सुजीत माजी, राजद के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, पोरेश यादव, किशोर रवानी सीपीएम के सचिव लखन लाल मंडल, सुजित माजी, कांग्रेस के जीवेश्वर मिश्रा, विजय दुबे, अजीत दुबे असलम अंसारी, मुबारक अंसारी, मुस्तफा अंसारी, नंदकिशोर सिंह मधुसूदन चंद्रा, बिमल कुमार भैया प्रभु मंडल, कृष्णा दास, काजल राय शाकेश सिंह आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *