निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम नगर कांग्रेस के अध्यक्ष सुबोध ओझा बीती रात अपने टीम के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर मिहिजाम/चितरंजन रेलवे स्टेशन पर गरीब असहाय लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने ऐसे लोगों का हालचाल जाना और साथ ही कुछ खाने के पैकेट का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब की जयंती है जिन्होंने हमें संविधान का अधिकार दिया है। जिससे हम आज संविधान के अधिकार के द्वारा स्वतंत्र रूप से अपनी आवाज को रख सकते हैं। उन्हीं के द्वारा रचित भारत का संविधान के द्वारा हमें समानता का अधिकार मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि आज हम लोग गरीब एवं असहाय लोगों के बीच खाने का पैकेट वितरण करके दिल को काफी सुकून मिला। मौके पर कृष्णा राम, काजल राय चौधरी, अभिषेक राम, चंदन कुमार भी उपस्थित थे।