निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई विभिन्न राजनीतिक मंच मोर्चा और संगठनों के द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में जामताड़ा जिला कांग्रेस समिति ने भी बाबा साहब को जयंती पर याद किया। जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुराना कोर्ट स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि जो देश के हालात है उसमें भाजपा की सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है लोकतंत्र की हत्या हो रही है और लोकतंत्र संविधान की दूरी पर ही टिका हुआ है ऐसे में कांग्रेस का दायित्व है लोकतंत्र के साथ संविधान की भी रक्षा करें उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दायित्व और कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी निभा रहा है और लोकतंत्र एवं संविधान बचाने के लिए पूरी तत्परता से खड़ी है मौके पर पार्टी के दर्जन अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे।