निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । शुक्रवार को मिहिजाम प्रखंड अंतर्गत कुशबेदिया में भाजपा वरीय नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु आयोजित कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु कुशबेदिया वासियों ने बड़े ही धूमधाम,उत्साह उमंग गाजे बाजे ध्वजा के साथ कलश यात्रा निकाली। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे।भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर में प्रथम गर्भ गृह प्रवेश किया। भव्य कलश यात्रा के दौरान वीरेंद्र मंडल भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए। मुख्य अतिथि भाजपा वरीय नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा की मिहिजाम के कुशबेदिया की पवित्र धरती पर परम पिता परमेश्वर बाबा भोलेनाथ की कृपा से नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस मंदिर से बड़े ही धूमधाम और पूरे विधिविधान के साथ भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
इस भव्य कलश यात्रा के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान का आगाज हो गया।इस दौरान विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर सभी सनातनी भाइयों से अपील करना चाहूंगा कि आप सभी इस पवित्र धार्मिक अनुष्ठान में अपने अपने तरीके से सहयोग करे।मौके पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे।
