निशिकांत मिस्त्री


जामताड़ा । नगर स्थित सेंट एंथोनी स्कूल के प्रांगण में चंडी चरण दे की अध्यक्षता में जामताड़ा डिस्ट्रिक्ट खो – खो एसोसिएशन के पुरानी कमेटी को भंग कर के वर्ष 2023 से 2027 पुनर्गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से मुख्य संरक्षक चंडी चरण दे , संरक्षक डॉ.चंचल भंडारी एवं विनय सिंह मनोनीत किया गया वही जामताड़ा डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन के रिटर्निंग ऑफिसर सह सीनियर अधिवक्ता विनोद कुमार के द्वारा अध्यक्ष दुर्गादास भंडारी, उपाध्यक्ष नितेश सेन, गणेश सिंह , शिवलाल हसंदा। महासचिव विपिन दुबे । संयुक्त सचिव परिणीता सिंह , अनीष रंजन , सुकुमार मंडल, अभिषेक तिवारी। कोषाध्यक्ष राहुल सिंह । कार्यकारिणी सदस्य सूरज कु.पासवान , सोनू कु.मल्लिक , ईश्वर चंद्र राय , मो.शाहबाज , दीपक दुबे के साथ सभी पदाधिकारी एवं सदस्य निर्विरोध चुने जाने की घोषणा किए।

जामताड़ा डिस्टिक खो- खो एसोसिएशन के चुनाव को संपन्न कराने को लेकर झारखंड स्टेट खो – खो एसोसिएशन के पर्यवेक्षक सुनीत कु.मल्लिक एवं पवन सिंह, चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर विनोद कुमार, जामताड़ा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक सलिल कुमार एवं जिला प्रशासन से पर्यवेक्षक बैजू झा ने चुनाव को संपन्न कराएं। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को झारखंड राज्य खो – खो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह चुनाव पर्यवेक्षक सुनीत कु.मल्लिक ने माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। इस बात की जानकारी झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन के संयुक्त सचिव दीपक दुबे ने दिए एवं उन्होंने बताया की आज से 13 साल पहले जामताड़ा जिला में खो – खो खेल को कोई जानते नहीं थे हमने इसका आधार रखें और निरंतर प्रयास करते रहे और आज करीब 3 से 4000 बच्चे पूरे जामताड़ा जिले में खो – खो खेल रहे है। उसी को देखते हुए इस बार कमेटी में कुछ नए लोगों को जगह दिया गया है जिससे कि खो- खो खेल का और भी प्रचार प्रसार एवं विकास हो सके खो- खो खेल भारत के अति प्राचीन खेल है।

वर्तमान समय में खो- खो खेल के खिलाड़ियों को राज्य सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा बहुत सारे सुविधा मुहैया कराया जा रहे हैं जिससे कि खिलाड़ी अपना भविष्य सवार सके , खो – खो खेल में भी जामताड़ा के बालक – बालिका खिलाड़ी लगातार राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अलावे खेलो इंडिया जैसे प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। आने वाले समय में जामताड़ा डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन पदाधिकारी एवं सदस्य मिलकर ग्रास रूट लेवल में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे। जिससे कि जामताड़ा के खिलाड़ी नित्य प्रतिदिन राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *