कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । सिंदूर खेला के बाद महिलोओ ने देवी दुर्गा से परिवार वा समाज की कल्याण की कामना करते हुए देवी दुर्गा की विदाई दी। सिंदूर खेल के दौरान महिलाओ ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया।इसके बाद गाजे बाजे के साथ देवी दुर्गा का विसर्जन किया गया। इसके साथ ही दिशारी क्लब की ओर से आयोजित चैती दुर्गा पूजा उत्सव वा चार दिवसीय ग्रामीण मेले का भी समापन हुआ। मौके पर दिशारी कलब के पंकज ठाकुर, संतोष सिंह, बैधनाथ माल, मिथुन माल, लोथू माल, पार्थो माल, सुमित माल, अचिंतो माल, आकाश राय,कालू माल,रोबिन महतो, विजोंदो माल, भास्कर कुमार आदि मौजूद थे।
