भगतडीह । गुरुवार की रात जब पूरा देश रामनवमी को लेकर खुशियां मना रहा था । वही दूसरी ओर झरिया थाना क्षेत्र के बास्ताकोला माइंस रेस्क्यू हनुमान मंदिर के समीप रामनवमी का अखाड़ा देखने आया मासूम बच्चा रहस्यमई ढंग से लापता हो गया । बास्ताकोला माइंस रेस्क्यू हनुमान मंदिर के समीप रामनवमी का अखाड़ा देखने आया लगभग 10 वर्षीय बच्चा अमन कुमार चौरसिया रहस्यमई ढंग से लापता हो गया । बच्चे के लापता होने के कारण क्षेत्र में तरह- तरह की चर्च है । लोग में दहशत का माहौल है पिता विनोद चौरसिया बास्ताकोला पहाड़ी बस्ती का रहने वाला है उनके घर में परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है, आस- पड़ोस के लोग व बच्चे के परिजन अपने अपने अस्तर से बच्चे को ढूंढ रहे है । मगर खबर लिखे जाने तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है । अमन के पिता विनोद चौरसिया ने अमन की लापता होने की सूचना झरिया पुलिस से किया है । अमन के पिता ने पुलिस से अमन को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *