झरिया । अलकडीहा ओपी क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में युवक का शव पेड़ से झूलता मिला जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए । बताया जाता है कि अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सेठकोठी गुदगुड़िया ओबी डंप के पहाड़ी के ऊपर जंगल मे रस्सी के सहारे झूलता लगभग 20 वर्षीय युवक का शव मिला । जिसकी पहचान जयरामपुर चाणक के समीप रहने वाले सूरज भुइयां के रूप में हुई है । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अलकडीहा ओपी पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के धनबाद भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है ।