धनबाद । धनबाद जिले के दो अलग- अलग थाना क्षेत्रों में गौ तस्करी मामला का भंडाफोड़ हुआ है । मामले में पुलिस ने पिकअप वैन सहित दर्जनों गौवंश जब्त किया है। मामले में गोविंदपुर थाना क्षेत्र से दो पिकप वैन पर सवार कुल 19 गौवंश को जब्त कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोविंदपुर थाना को सौपा दिया है। जानकारी के अनुसार बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने इसे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौआ बांध के पास गौवंश से लदे दो पिकअप वैन को पकड़ा पीकप को पकड़ा है ।
वहीं दूसरा मामला निरसा थाना क्षेत्र जुगितपा गांव का है। जहाँ गौ तस्करी करते ग्रामीणों द्वारा भारी मात्रा में गौ वंश और तीन तस्कर को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा गौवंश और तीन तस्करों को इसकी तस्करी करते पकड़े जाने के बाद। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने तीनो तस्कारो और तस्करी कर ले जाई जा रही 36 गौवंशो सौंप दिया। बताया जा रहा है कि तस्कर इन गौवंशो को तस्करी कर जामताड़ा ले जा रहे थे। फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।