कतरास । चंदौर पहाड़ी अखाड़ा समिति तेतुलमारी की ओर से रामनवमी के उपलक्ष में विशाल जुलूस निकाली गई जुलूस शिव मंदिर पहाड़ी से निकलकर पीएसी ग्राउंड, सुभाष चौक, पीएसटी, पांडेयडीह होते हुए पुनः मंदिर वापस पहुंची। इस इस दौरान तेतुलमारी थाना परिसर में छाऊ नाच में एक से एक बढ़कर कर्तव्य दिखाया।वहीं दूसरी ओर निचीतपुर हनुमान अखाड़ा समिति के द्वारा जुलूस निकाली गई आयोजन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पासवान ने देश के वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं संदेश दिया। ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने आयोजनकर्ता के अध्यक्ष लक्ष्मण पासवान को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।साथ ही अखाड़ा कमिटी के सदस्यो को धन्यवाद दिया। संदेश में उन्होंने देशवासियों को रामनवमी की पर्व पर बधाई दिया।
जय श्री राम, जय हनुमान, जय जय सीता राम, हर हर घर भगवा छा जाएगा।इस प्रकार के भजन गीत से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।जुलूस के दौरान पुलिस बल सक्रिय देखे गए। राम नवमी के अवसर पर कतरास कोयलांचल में धूम धाम से ढोल नगाड़ो,तासा के धुन ओर कलाकारो ने एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज कारनामा दिखाया,कतरास क्षेत्र के बिभिन अखाड़ा दलों की टीम के सदस्यों ने घंटो करतव दिखाया,श्री श्री महावीर झंडोत्सव कतरी नदी कतरास,माहुरी वैश्य मंडल, मारवाड़ी युवा मंच,ने शर्बत,हलुवाई समाज,
विहंगम योग ने गुड़ चना,बिन्दोल केसरी ने विधयाक सहित अन्य सभी को चाय पिलाया,साथ ही अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं ने खिलाड़ियों व दर्शक राहगीरों के लिये शर्बत,गुड़, चना, मिठाई का वितरण किया,कई स्थानों पर शीतल पे की भी व्यवस्था दिखी,कतरास पुलिस थाना प्रभारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में चप्पे चप्पे ओर निगरानी करते हुई अलर्ट दिखी।
बाघमारा एस डी पी ओ निशा मुर्मू भी क्षेत्र में भ्रमण करते हुई पल पल की खबर ले रही थी।अखाडा कमिटी ने क्षेत्र के अतिथियों को बैच लगाकर,अंग बस्त्र, व पगड़ी पहना कर स्वागत किया। लड़कियों की दल ने भी खेल का प्रदर्शन किया । तेतुलमारी में भी कलाकारों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया