सिंदरी । सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के श्री राम दल अखाड़ा मुकुंदा अलकडीहा द्वारा आयोजित रामनवमी अखाड़ा में सिंदरी के माननीय विधायक श्री इंद्रजीत महतो जी की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी जी के निर्देशानुसार शामिल हुए ग्रामीण जिला महामंत्री श्री निताय रजवार जी, सिंदरी विधायक जी के निजी सचिव श्री धर्मेंद्र महतो जी । साथ में बलियापुर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मंटू रवानी जी, महामंत्री कुलदीप साव जी, संजय रवानी जी ,गणेश रवानी जी,अजय रवानी जी, बसंत ठाकुर जयदेव महतो, अशोक महतो समेत कमेटी के तमाम सदस्य गण मौजूद रहे। जिन्हें अखाड़ा की ओर से सम्मानित किया गया ।