झरिया । बुधवार को बस्ता कोला स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की ओर से संकल्प सत्याग्रह का कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजू दास ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह उपस्थित थे । संतोष सिंह ने अपने व्यक्तित्व में कहा की भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और देश में सभी संस्थाओं पर अपना व्यक्तिगत अधिकार जमाए हुए हैं एवं सभी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है । राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना एक कायरता पूर्ण है इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल है ।
राहुल गांधी की लोकप्रियता से डरकर अपनी जमीन की शक्ति दे ऐसा घृणित कार्य कर रही है राजू दास ने कहा की हम लोग संकल्पित हैं और पूरे मार्च संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम चलेगा अनुसूचित जाति मोर्चा हर स्तर से पार्टी के साथ काम से कदम मिलाकर चल रही है कार्यक्रम में मुख्य रूप से समशेर आलम, राजेश्वर सिंह यादव नवनित नीरज नगर अध्यक्ष रत्नेश यादव, हरिओम कुमार, गोपाल कृष्ण चौधरी, किशोर राय रत्नेश यादव, गणेश रजक, हीरा मेहरा, धनेश्वर तुरी, महेंद्र पासवान, गौतम पासवान, वकील बाउरी, गंगा बाल्मीकि, अजय चौधरी, ऊषा पासवान, दीपक यादव, रेखा कुमारी अरुण मंडल, प्रमोद चंद्रवंशी, अनिल मेहरा, राहुल साह, सुनीता पासवान, रकेश पासवान एवं दर्जनों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।