झरिया । रामनवमी पर्व को लेकर झरिया कोयलांचल मे उत्साह देखते ही बन रहा है। पूरे शहर में भगवान राम और हनुमान के ऊंचे-ऊंचे झंडे लहराए जा रहे हैं।ऐसे में रामनवमी के पर्व में शांति और भाईचारगी बनी रहे, इसके लिए धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। झरिया में जगह-जगह पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए बुधवार 29 मार्च की शाम झरिया पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च थाना मोड़ से उपरकुल्हि,इंद्राचोक,फुलारीबग, चार नंम्बर मैन रोड, बाटा मोड़, लक्षमनिया मोड़ होते हुए वापिस झरिया थाना पोहुच समाप्त हुआ। झरिया थाना प्रभारी पंकज झा ने कहा कि कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास जगाने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया हैं। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्यौहार मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि यहां के लोग शांति प्रिय हैं। सदैव आपसी प्रेम व मिल्लत के साथ प्रत्येक त्योहार मनाते हैं। रामनवमी में भी लोगों से यही उम्मीद है। किसी तरह की अप्रिय घटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रामनवमी के दिन विभिन्न क्षेत्रों मे दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *