बलियापुर । हटिया बाजार स्तिथ हरि मंदिर में चल रहे अखंड हरि कीर्तन में पहुंचे सिंदरी के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री इंद्रजीत महतो जी के धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी जी के निर्देशानुसार विधायक प्रतिनिधि श्री कुमार महतो जी श्री महतो जी ने कहा की हरि नाम होने से क्षेत्र में सुख व शांति का अनुभव प्राप्त होती है ! मानसिक थकान दूर होकर मन ऊर्जा से भर जाती है और एकदम तरोताज़ा हो जाता है !!
मौके पर उपस्तिथ थे ग्रामीण जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद् सदस्य श्री घनश्याम ग्रोवर जी, भाजपा नेत्री अल्पना मुखर्जी जी मुखिया संजीत गोराई जी समाजसेवी मिठू सरिया बलियापुर थानेदार पूर्व मुखिया खगेन महतो संघ कार्यकर्त्ता व समाजसेवी रविंद्र वर्मा जी, सष्टि दे,राजू लाला,संजय, मुक्तेश्वर महतो जग्गनाथ पाल,बंसीधर पाल,कमल किशोर, संतोष महतो आदि ग्रामीणों के साथ भक्तजन उपस्तिथ हुए ।
