झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के झरिया बलियापुर स्टैंड के समीप डीएवी हाई स्कूल मे इंटरमीडिएट जोग्राफी परीक्षा के अंतिम दिन मंगलवार की शाम झरिया बाटा मोड़ के समीप बस्ता कोला इंडस्ट्री राज प्लस टू हाई स्कूल के इंटरमीडिएट  छात्र के दो पक्षों में लाठी-डंडे के साथ जमकर मारपीट हो गया कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया । घटना की सूचना पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के देखते ही सभी छात्र भाग गए जबकि बस्ताकोला इंडस्ट्री निवासी पारस यादव के पुत्र छात्र राज कुमार यादव लगभग 18 वर्ष घायल को परीक्षा दिलाने स्कूल आया था उसको लेकर झरिया थाना पहुंचा जबकि दूसरे पक्ष के भी बोरागढ़ सुरेंद्र कॉलोनी निवासी छात्र राहुल पाल 20 वर्ष उसके भाई नीतीश पाल के साथ झरिया थाना पहुंचा दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का लिखित शिकायत दिया है ।

पारस यादव ने अपने लिखित शिकायत में कहा है कि मैं अपने पुत्र राज कुमार यादव को परीक्षा दिलाने के लिए डीएवी स्कूल गया था परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने पुत्र के साथ घर जा रहे थे तभी बाटा मोड़ के समीप नवाब शेख 22, समीर अंसारी21, राजा अंसारी 20,  राहुल पाल20 दर्जनों छात्र के साथ हथियार से लैस होकर लाठी-डंडे के साथ मुझे और मेरे पुत्र को घेर कर मारपीट करने लगा जीससे घायल हो गया । जबकि राहुल पाल ने भी छात्र राज कुमार  यादव व अन्य पर मारपीट का भी लिखित शिकायत किया, वहीं घायल राहुल को पुलिस ने झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेजा गया है । दोनों पक्ष के लोग काफी संख्या में झरिया थाना में जमावड़ा लगेंगे. पूर्व में भी इन दोनों पक्षों  के बीच इंडस्ट्री स्कूल व एक सप्ताह पहले डीएवी स्कूल के सभी मारपीट हो चुका था । वहीं झरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *