सिंदरी । विधायक इंद्रजीत महतो जी की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी जी के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत तिलैया हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री श्री 108 श्री रूद्र महायज्ञ सह रामचरितमानस पाठ में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि श्री कुमार महतो जी। प्रभु से समस्त क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना करता हूं । मौके पर महेश महतो, सुरेश महतो, शंकर महतो, मुकेश्वर महतो, केदारनाथ महतो, लाल रजवार, गंगो नारायण महतो, बाबूलाल महतो, संजीत तुरी, मुकेश कुमार महतो, परवीन कुमार महतो, गोबिंद सिंह, वेधानाथ महतो आदि मौजूद रहें।
