निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन गणित विषय की परीक्षा ली गई।केंद्रीय विद्यालय चितरंजन में 186 परीक्षार्थियों ने गणित विषय की परीक्षा दिया। केवी चितरंजन के प्रभारी प्राचार्या सह केंद्राधीक्षक सुदेशना सरखेल ने बताया कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा संपन्न हो गया।अंतिम दिन गणित विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके व कदाचार मुक्त संपन्न हुआ। जिसमें जिसमें 10 परीक्षार्थी बेसिक तथा 176 परीक्षार्थी स्टैंडर्ड गणित का परीक्षा दिया। मालूम हो कि कुल 6 विद्यालयों के लिए चितरंजन में दो एवं रूपनारायणपुर के एक विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
जिसमें डीएवी में केंद्रीय विद्यालय चितरंजन व डीबीगर्ल्स, केंद्रीय विद्यालय चितरंजन में बीआरएस एवं संत जोसेफ स्कूल तथा बीआरएस में डीएवी रूपनारायणपुर एवं डीबी ब्वॉयज चितरंजन का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां सभी केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हो गया। वही इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में मिहिजाम के हाई स्कूल में आयोजित किया गया। जहां कुल 404 परीक्षार्थियों में से 396 परीक्षार्थी ने इतिहास विषय की परीक्षा दी। जबकि 8 परीक्षार्थी किसी कारणवश अनुपस्थित रहे।
