देवघर । झारखंड के गिरिडीह से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है । जहांहृदय विदारक घटना जहां पुलिस के पांव से कुचल कर 4 दिन के नवजात बच्चे की मौत हो गई है, घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दे दिए है । घटना गिरिडीह जिले के देवरी थाना कोशोगोंदोदिघी गांव की है। बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। पुलिस कर्मी आरोपी भूषण पांडेय के घर पहुंची थी। भूषण पांडेय पर मारपीट का केस दर्ज था। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में थी। पुलिस हर कमरे की तलाशी ले रही थी। घर वालों से बाहर निकलने के लिए कहा गया। पुलिस एक – एक कमरे में जाकर आरोपी की तलाश कर रही थी। घऱ के अंदर ही चार दिन का नवजात भी मौजूद था वह चौकी में सो रहा था।

मृतक बच्चे की मां नेहा देवी ने बताया कि पुलिसकर्मी ससुर भूषण पांडेय को ढूँढ रहे थे। घऱ में छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मियों के उसके कमरे में प्रवेश करने के बाद कमरे में मौजूद सदस्य बाहर निकल गए।

भूषण पांडेय ने बताया रात में पुलिस 3 बजकर 20 मिनट पर पहुंची। दरवाजा खोलने के लिए कहा तो किसी ने नहीं खोला लेकिन पुलिस ने दरवाजे को धक्का देकर अंदर प्रवेश कर गयी। पुलिस मुझे तलाश कर रही थी, तो मैं किसी तरह वहां से भाग गया। पुलिस घर में घुसकर मेरी तलाश करने लगी इस बीच घर की महिलाएं डर गयी और बाहर निकल गयी लेकिन चार दिन पहले पैदा हुआ बच्चा पुलिस वालों के पैर के नीचे आ गया।

बच्चा घर के चौकी पर सो रहा था। पुलिस के कमरे से बाहर निकलने के बाद कमरे के अंदर बच्चे के पास गयी थी. बच्चे के शरीर में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं थी. परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी के पैर से दब जाने से मासूम की मौत हो गयी है। दूसरी तरफ इस मामले की जांच की जा रही है। अबतक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना-

इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा, गिरिडीह से आयी यह रोंगटे खड़े करने वाली शर्मनाक खबर झारखंड की पुलिस ही नहीं पूरे निरंकुश एवं राक्षसी सरकार की कार्यशैली का जीता जागता प्रमाण है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, इस खबर का संज्ञान लीजिये। इससे पहले की लीपापोती का प्रयास शुरू हो, इन पुलिस वालों पर एफ़आइआर कर जेल भेजिये।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर घटना के जांच के आदेश दिए हैं । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह पुलिस और गिरिडीह डीसी को टैग करते हुए इस मामले की जांच कर जानकारी साझा करने का आदेश दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *