कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । बुधवार को मनाए जाने वाले हिंदू नव वर्ष को लेकर मिहिजाम क्षेत्र के तमाम मुहल्लों के आवास एवं दुकानों में केसरिया रंग के झंडे लगाए गए हैं। मिहिजाम काली तल्ला के वार्ड पार्षद राहुल शर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद प्रकाश रजक, भाजपा नेत्री नीना शर्मा की अगुवाई में मंगलवार सुबह से ही कालीतल्ला के मोहल्लों में केसरिया रंग के झंडे लगाए गए। मौके पर मोहल्ले के शंभू कुंडू, टीका कुमार, विशाल बावरी, रोहन तूरी, खाजू तूरी, सुकांतो कुमार, बिट्टू मंडल, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे।

ज्ञात हो कि हिंदू नव वर्ष चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि 22 मार्च को पड़ रही है। हिंदू नव वर्ष बुधवार 22 मार्च को विक्रम संवत 2080 आरंभ होगा। हिंदू नववर्ष के अवसर पर हिंदू नव वर्ष स्वागत समिति मिहिजाम की ओर से भव्य शोभायात्रा मिहिजाम बेसिक स्कूल प्रांगण से शाम को निकाली जाएगी। इसको लेकर मिहिजाम स्वागत समिति एवं मिहिजाम के गणमान्य लोगों की ओर से कई दिनों से हिंदू नव वर्ष को सफलतापूर्वक मनाने को तैयारी चल रही थी। जिसके तहत मोहल्लों में बैठके एवं मायकिंग आदि की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मिहीजाम नगर परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष बालमुकुंद रविदास, रूबी कुमारी, विकास ठाकुर, बेबी सरकार, मुकेश यादव सहित मिहिजाम के गणमान्य लोग जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *