सिंदरी । ब्रह्म ऋषि कबड्डी मंच सिंदरी के तत्वावधान में आगामी 29 से 31 मई 22 तक सिंदरी के कल्याण केन्द्र मैदान में 17 वीं झारखंड राज्य जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसकी स्वीकृति कबड्डी एसोसिशन ऑफ झारखंड से मिल चुकी है उक्त जानकारी आयोजक ब्रह्मऋषि सेवा मंच सिंदरी के सचिव अंगद सिंह ने दी
उन्होंने बताया कि झारखंड के 24 जिले से बालक एंव बालिका टीम भाग लेगी जिसमें ब्रह्मऋषि बालक/बालिका (होस्ट ) टीम, बिनोवाभावे बालक बालिका टीम,बिरसा कबड्डी बालक बालिका टीम,टाटा स्टील बालक बालिका टीम, बोकारो स्टील बालक बालिका टीम आदि शामिल होगी।
प्रतियोगिता के आँबजर्बर धनबाद कबड्डी संघ के सचिव मदन कुमार राय, कबड्डी ऐसोसिएशन आँफ झारखंड के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा व महासचिव बिपिन कुमार सिंह , डॉ एसपीएम इंटर कॉलेज सिंदरी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को मुख्य रूप से मौजूद रहने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर सोमवार को खेल मैदान सिंदरी में टीम के सदस्य अंकित मिश्रा,राहुल कुमार रोहित,रौनक,आदित्या,अरबिन्द
रूपा कुमारी, लभली कुमारी ,लभली कुमारी द्वितीय ,मोनाली कुमारी आदि के साथ विचार विमर्श किया गया।