कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । नगर परिषद स्थित काली तल्ला में मां रक्षा काली मंदिर में शनिवार को मनाई जाने वाली चैती काली पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बढ़ई समाज की ओर से मनाया जाने वाली मा रक्षा कली पूजा में बढ़ई समाज के अलावे आसपास के अन्य समाजों की ओर से भी पूजा अर्चना धूमधाम से की जाती है। मा रक्षा कली पूजा का यहां यह पर्व 107 वां वर्ष होगा। ग्राम रक्षा काली पूजा में बढ़ई समाज की महिलाओं का विशेष योगदान रहती है। समाज की महिलाएं 7 गांव में मांगन की परंपरा को निभाते हुए जत्था बनाकर महिलाएं सातो गांव भ्रमण कर मांगन करती है। मांगन में प्राप्त सामग्रियों को मां के चरणों में प्रसाद के रूप में अर्पित की जाती है। वही प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच चूड़ा, केला, गुड़, बताशा प्रसाद वितरित की जाती है।
भक्तों की ओर से माता काली मंदिर में पाठा बली की परंपरा को भी निभाई जाती है। पूजा को लेकर मंदिर की रंग रोगन सहित मंदिर को पूजा कमेटी की ओर से सजाया गया है। मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य चतुर मिस्त्री, सुभाष मिस्त्री, बैद्यनाथ मिस्त्री, पुचु मिस्त्री, काजू शर्मा, वार्ड पार्षद राहुल शर्मा, रंजीत ठाकुर, निखिल शर्मा, मनोहर शर्मा, विकास मोदी, बंटी शर्मा, राजन बर्मन, रोहित शर्मा आदि पूजा में जुटे थे।