पूर्व विधायक ने हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग प्रशासन से की
हजारीबाग/बरकट्ठा । पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेडोकला पंचायत अंतर्गत केंदुआ वन से गुमशुदा 12 वर्षीय ओम सागर राणा का शव कोल्हुवा कुदर स्थित दुलकी नदी के पत्थर में बने गुफानुमा से शुक्रवार रात को बरामद किया गया। विदित हो 28 फरवरी को ओम सागर राणा के परिजनों ने गुमशुदगी का रिपोर्ट बरकट्ठा थाना में दर्ज कराई थी। वहीं दो मार्च को परिजनों के द्वारा छह लाख रुपए फिरौती मांगी जाने का मामला थाना में दर्ज किया गया। पुलिस ने आवेदन के आधार पर चचेरे भाई बिट्टू राणा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी परन्तु तीन दिनों तक परिजनों व पुलिस को नई नई कहानियां सुना कर घुमाता रहा। हत्या के बाद अपने ही परिजनों से 6 लाख रुपये फिरौती की मांग करवा रहा था।
पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। हत्या और अपहरण के मामले में अपने ही परिवार लोग के जुड़े होने के कारण पुलिस को खूब परेशानी उठानी पड़ी। कभी कभी पुलिस इस मामले में एक कदम आगे तो कभी दो कदम पीछे हट जाती थी। फिर पुलिस ने नई तकनीक से आरोपी से सारे राज खुलवा कर मामले का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की। इस निर्मम हत्या काण्ड में तीन से चार लोगों का शामिल होने की अशंका जताई जा रही है। वहीं पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए निर्मम हत्या में शामिल आरोपियों को कड़ी से सजा देने की मांग कि है।
