झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार की रात इलाजरत एक गर्भवती महिला की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और अस्पताल पर लापरवाही करने का आरोप लगाया । घटना के संबंध में बताया जाता है की झरिया के बनियाहीर हुसैन नगर की रहने वाली शबाना प्रवीण (29) को उनके परिजनों ने पेट मे दर्द होने के बाद 24 फरवरी को मातृ सदन में भर्ती कराया था । जहां उनका इलाज डॉक्टर कृष्णा अग्रवाल के देखरेख में चल रहा था ।
मृतक महिला 5 महीने की गर्भवती थी, जहां रविवार की देर शाम इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई । मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान भगदड़ मच गई। कर्मी भाग खड़े हुए, कई मरीज भी भागने लगे। घटना की सूचना मिलते झरिया पुलिस दल बल के साथ पहुंची। किसी तरह से आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण जच्चा और बच्चा की मौत हुई है। मृतिका का पति मो. दानिश उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं। मृतिका की मां, भाई व अन्य परिजन पहुंचे है।