धनबाद । रविवार की रात धनबाद थाना क्षेत्र के वासेपुर स्थित कबाड़ी गोदाम के एक कबाड़ी की दुकान में आग लग गई । धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार आगजनी की घटना हो रही है । डॉ हाजरा दंपति सहित पांच की मौत । आशीर्वाद टावर में आगलगी से 14 की मौत के बाद चिरकुंडा, गोविंदपुर सहित अन्य जगहों में आगजनी की घटना हो चुकी है । अब रविवार की रात धनबाद के वासेपुर आजाद नगर कबाड़ी गोदाम में भयानक आग लग गयी है । पूरा इलाका धुंआ धुंआ हो गया है.आग की लपटें दूर तक नजर आ रही है । दमकल को सूचना दे दी गयी है.आग बुझाने का प्रयास जारी है । आग आर मोड़ के हाजी रूमी के गोदाम में लगी है, जिनमे अनुमानित तौर पर लाखो रुपये का नुकसान हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *