झरिया । रविवार की शाम झरिया राजबाड़ी रोड स्थित आवास में धूमधाम से अग्रसेन परिवार ने मनाया होली मिलन समारोह । कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए और ढप की थाप पर झूम उठे । मौके पर राकेश हेलिवाल, गोपाल तुलस्याना, प्रदीप अग्रवाल , बीरू संघीय , सतीश लोहरीबाल , संजय केजरीवाल , राजेश मित्तल , सुनील अग्रवाल , निर्मल सवारियां , मनोज मोदी , महेश शर्मा, धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल , जगदीश तुलस्यान , अरुण झुझुन्नवाला , गोपाल कृष्ण , सत्यनारायण भोजगड़िया , रामप्रवेश, ढप मंडली धनबाद से प्रदीप अग्रवाल , पवन अग्रवाल , नवीन अग्रवाल , झरिया ढप प्रभाष तुलस्यानिया आदि थे ।