निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । शीतल कुटीर में जामताड़ा नगर पंचायत के सामूहिक विवाह कार्यक्रम कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक राजा नित्य गोपाल सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सभी प्रकार की व्यवस्था संबंधी कमेटी का गठन किया गया और लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी के सुझाव अपेक्षित था। विचार विमर्श के बाद तय किया गया कि 51 कन्याओं के वर की बारात पूरे गाजे बाजे और बैंड पार्टी के साथ हजारों लोगों की उपस्थिति में निकाली जाए। जो जामताड़ा के लिए एक ऐतिहासिक बराती साबित हो, इसके लिए लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई। इस मौके पर प्रदीप केडिया, संजय परशुरामका और कामता सिंह ने अपने अपने सुझाव से कार्यक्रम को भव्य रूप देने का रूपरेखा तैयार किया।
मौके पर कार्यक्रम के आयोजक तरुण गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम जामताड़ा नगर वासी के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा और नगर के एक-एक व्यक्ति की जिम्मेवारी और जवाबदेही के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न कराया जाएगा। हर परिवार में स्वयंसेवक व्यक्तिगत रूप से मिलकर लोगों को निमंत्रण दे रहे, कि आप पूरे परिवार के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर वधु को आशीर्वाद देने का कार्य करें। आपके आशीर्वाद से वर वधु को बल मिलेगा। कार्यक्रम में विशेष रुप से आए हुए बारातियों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में यह भी तय हुआ कि जामताड़ा जिला में जितने भी समाज सेवा करने वाले कमेटी है उन सभी को विभिन्न प्रकार की जिम्मेवारी देकर इस कार्यक्रम को एक शक्ति प्रदान करने का कार्य किया जाए।
इस कार्य में भी स्वयंसेवक लगेंगे और इसकी भव्यता को बनाने का कार्य करेंगे। बैठक में जामताड़ा नगर की सैकड़ों की संख्या में प्रमुख जनों ने उपस्थित होकर अपनी सुझाव और विचारों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।