कतरास। आज बौआकला दक्षिण पंचायत के छोटकी बौआ बस्ती में महेंद्र रजक के मकान की बाथरूम पुरी तरह ध्वस्त हो गया ।घटना के समय बाथरूम के कुछ दूरी पर महेंद्र की पत्नी नमिता देवी खाना पका रही थी । वह बाल बाल बच गई । किसी को चोट नहीं लगी घटना के समय घर का कोई सदस्य बाथरूम में नहीं था l अगर घर का कोई सदस्य बाथरूम मे रहता तो वहां नजारा कुछ ओर होता । घटना से ग्रामीण आक्रोशित दिखे।ग्रामीणो ने कहा कि इस तरह की घटना यहां कई बार हो चुकी है । ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन यहां के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जल्द बसायें।
गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी प्रबंधन का कहना है कि छोटकी बौआ बस्ती के ग्रामीणो को पुनर्वास कराने की प्रक्रिया तेज गति से चल रहा है।बताया जा रहा है कि गोंदुडीह में चलने वाले आउट सोर्सिंग पैच में पूर्व में हुई ब्लास्टींग के कंपन के कारण उक्त बाथरूम में दरार पड़ गया था जो सोमवार को ध्वस्त हो गया है ।