धनबाद । मंगलवार की देर शाम बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के समीप आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग । घटना के बाद लोगो में अफरा तफरी मच गयी । जिसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को सुचना दिया । लेकिन आग धीरे धीरे भयावह रूप लेती जा रही है , जिसे काबू कर पाना मुश्किल प्रतीत हो रहा है । आशीर्वाद टावर में दर्जनों लोग फंसे हुए है । उनमे से कई लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला जा चुका है । बिल्डिंग में लगी आग दूर से ही दिख रही है, आग की लपटे धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर रही है ।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग आशीर्वाद टावर के तीसरी मंजिल पर लगी है । जिसे दमकल कर्मी पूरी मेहनत से काबू करने के कोशिश में जुटे हुए है । बताया जा रहा है की बिल्डिंग में दर्जनों लोग फंसे हुए है । जिन्हे निकालने की कोशिश लगातार जारी है । हालाँकि खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने और वहां फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे है । मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के हाजरा क्लिनिक में आग लगने से पांच लोगों की दम घुटकर मौत हो गयी थी । जिसके बाद एक बार फिर आशीर्वाद टावर में भीषण आगलगी ने लोगों को दहशत में ला दिया है ।