निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिला वुशु एसोसिएशन का पुनर्गठन टी. के माझी अध्यक्ष एवं राहुल सिंह सचिव चुने गए। दीपक दुबे की अध्यक्षता में जामताड़ा जिला वुशु एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रो. टी.के.माझी को अध्यक्ष, महाप्रसाद दत्ता एवं डॉ चंचल भंडारी उपाध्यक्ष, राहुल सिंह सचिव, परिणीता सिंह एवं इम्तियाज अंसारी संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष राजकुमार वर्मा , सदस्य सोनू कु.मल्लिक एवं कुंदन राय सभी पदाधिकारी एवं सदस्य निर्विरोध चुने गए। चुनाव को संपन्न कराने को लेकर झारखंड स्टेट वुशु एसोसिएशन के पर्यवेक्षक शशिकांत पांडे एवं जामताड़ा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक डॉ भास्कर चांद ने चुनाव को संपन्न कराया।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन दुबे ने माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। इस बात की जानकारी जामताड़ा जिला वुशु एसोसिएशन के नवनियुक्त सचिव राहुल सिंह ने दिए एवं उन्होंने बताया कि वुशु खेल भारत सरकार के मान्यता प्राप्त खेल में एक है। वुशु खेल कॉमनवेल्थ एवं एशियन गेम्स में भी शामिल है जिससे कि वुशु खेल के खिलाड़ियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बहुत सारे सुविधा मुहैया कराया जाते है। वुशु खेल में भी जामताड़ा के खिलाड़ी लगातार तीन वर्षों से राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं।
आने वाले समय में हम सभी मिलकर ग्रास रूट लेवल में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे जिससे कि जामताड़ा के खिलाड़ी नित्य प्रतिदिन राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।