निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सोमवार देर रात को अंधेरे मे आग लगने से लाखों की सम्पत्ति जल कर स्वाहा होने से किसान की स्तिथि दयनीय हो गई है। यह घटना जामजोड़ी पंचायत अंतर्गत राधा माठ के रामपाड़ा की है! कालिश्वर सोरेन ने बताया कि मेरे पिताजी पुरा सोरेन जब 2 बजे रात को उठा तो धुंआ ही धुंआ से हल्के बक्से हो गये जोर जोर से आवाज देने पर हम (कालिश्वर सोरेन )उठे उस समय आग पूरी तरह फैल चुके थे तीनो टोला के आदमी के सहयोग तथा समाजिक व्यक्ति हाराधन टुडू के पहल से अग्निशामक की गाड़ी करीब बजे पहुँची जल ही रहा था किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
आग से करीब एक लाख 80 हजार की सम्पति जलकर राख हो गई। जिसमे प्लाई,12पीस,तीन बैल बुरी तरह जल गया है और एक बकरी जल कर मर गया है। वहां के ग्रामीण का कहना है प्रखण्ड स्तर मे अग्निशामक गाड़ी रखने से स्थानीय लोगो को सुबिधा होगी। प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।