झरिया। बीते गुरुवार को झरिया थाना क्षेत्र के सिंहनगर गुलगुलिया बस्ती में सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमे एक युवक निरंजन तांती की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही वहां तनाव बना हुआ है। रविवार को रघूकूल के एक समर्थक को ऐना कोठी से पकड़ाने के बाद । यहां एक बार फिर तनाव की स्थिति बढ़ गई है। वहीं देर रात एक बाइक सवार ने बस्ती मे दो बम फोड़ कर सनसनी फैला दी।बम फुटते ही आसपास के लोग अपने अपने घर के दरवाजा बंद कर लिया।इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय महिलाओं ने दुरभाष पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह को दी।जहां रागिनी सिंह ने इसकी जानकारी एसएसपी दी।
इसके बाद एसएसपी ने झरिया इंस्पेक्टर को तुरंत घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया।सूचना मिलते ही झरिया थाना इंस्पेक्टर पीके झा दल बल के साथ घटनास्थल पहुची।इसके बाद घटनास्थल पर पड़े.बम के अवशेष की जांच की।हालांकि झरिया इंस्पेक्टर पीके झा ने बम चलने की घटना से इंकार कर रही है।
रागिनी सिंह,भाजपा नेत्री,,,,, गुलगुलिया बस्ती में रात को बम धमाके की सूचना वही के लोगों ने मुझे दिया हे। मैंने इसकी सूचना तत्काल वरीय पुलिस अधिकारी को दिया है।रघूकूल समर्थक द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है। बेवजह परेशान किया जा रहा है। सिंदरी डीएसपी पूरे मामले पर लापरवाही के साथ सतापक्ष के दबाव में काम कर रही है। मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी के हाथ में देने की मांग एसएसपी से किया जाएगा।
जहां चला बम वहां रहते है सिंह मेंशन समर्थक,,,,,,
जिस जगह बम चली है।वहां सिंहमेंशन के समर्थक लोग रहते है।इन समर्थकों का कहना है कि रघूकूल के समर्थक दहशत फैलाने के लिए बम चलाया है।मालूम हो कि यही के लोग रघूकूल का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा था।
पीके झा, इंस्पेक्टर,झरिया थाना,,,,, कुछ बदमाश पटाखा बम फोड़ कर माहौल खराब करना चाहते है।बम नहीं चला है।हालांकि मामले की छानबीन कर रहे हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट बताया जा सकता है कि बम असली था या पटाखा बम था ।
