निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । मां चंचला दशम वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन भी पूरा जामताड़ा शहर कुल देवी मां चंचला की भक्ति आराधना में डूबा हुआ हैं। मंगलवार को चंचला महोत्सव के उपलक्ष में सुबह पंचोपचार पूजा आयोजित की गई।पंचोपचार पूजा में महोत्सव समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मुख्य यजमान के रूप में सम्मिलित हुए। इस पंचोपचार पूजा में मंदिर के पुरोहितों के साथ तमाम नगरवासी उपस्थित रहे। पंचोपचार पूजा और पुष्पांजलि के उपरांत सुबह 11:30 बजे से चंचला मंदिर प्रांगण में चंडी पाठ स्तुति कार्यक्रम की शुरुवात की गई। महोत्सव के दूसरे दिन के शहर वासियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र मशहुर बांग्ला पाला कीर्तन रहा।

महोत्सव समिति के द्वारा मंदिर प्रांगण में संध्या 8 बजे से बांग्ला पाला कीर्तन का आयोजन किया गया। इस बांग्ला पाला कीर्तन को मशहूर कलाकारों द्वारा गाया गया। इस मशहूर बांग्ला पाला कीर्तन को सुनने के लिए तमाम जिले वासियों का हुजूम उमड़ पड़ा। महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा की जामताड़ा की कुल देवी जगत जननी मां चंचला की कृपा से भव्य महा कलश शोभायात्रा के दूसरे दिन मां के सानिध्य में पंचम पूजा का आयोजन किया गया।इसके उपरांत चंडी पाठ स्तुति की शुरुवात की गई।आज सुबह से ही काफी बड़े तादाद में श्रद्धालु मंदिर में महोत्सव के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के उपलक्ष में सम्मिलित होने पहुंचे ।

पूरा जामताड़ा नगर मां की भक्तिमय माहौल में भाव विभोर हैं।इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम के उपलक्ष में जामताड़ा नगर में दीपोत्सव मनाने के लिए रंग बिरंगे लाइटों से अनुपम साज सज्जा की गई हैं।कल त्रिदिवसीय कार्यक्रम के उपलक्ष में हवन ,भंडारा और रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *