निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर प्रखंड के पियालसोला में सात दिवसीय पी पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला के साथ संपन्न हो गया। आज के फाइनल क्रिकेट मैच में जियाजोरी और बाँधपड़ा टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस फाइनल मैच के मुकाबले में ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा, बिससूत्री उपाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम के अलावे अन्य जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई के लिए पहुँचे। वहीं भारी संख्या में खेल प्रेमियों ने खेल का आनंद उठाने आये थे। टॉस जीतकर जियाजोरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें जियाजोरी की टीम ने 122 रन बनाया।
वहीं बाँधपाड़ा की टीम ने लक्ष्य को पीछा करते हुवे मात्र 63 रनों पर ऑल आउट हो गया और जियाजोरी टीम को विजेता घोषित किया गया। जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने विजेता टीम को बधाई दिया और उपविजेता टीम को आगे और बेहतर खेलने की लिए प्रेरित किया। दोनों टीमों को कप व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरिमोहन मिश्रा ने पत्रकारों को बताया की खेल हार जीत का होता है। किसी को भी निराश नहीं होना चाहिये। आगे और बेहतर खेले जिससे जीत हासिल किया जा सके। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों ने अच्छा खेल खेला है। सभी टीम की मैं प्रशंसा करता हूँ। जामताड़ा जिला में खेल के प्रतिभा की कमी नही है और मैं खेल प्रेमी हूँ।
इसलिए खिलाड़ियों का मनोबल को बढ़ाने के लिए मैं यहाँ पहुँचा हूं। खेल शारिरिक दृष्टिकोण से भी बहुत अच्छा है। यहाँ के खिलाड़ी प्रतिभावान है और यह सभी लोग उच्च स्तर पर जाकर खेले इसके लिए मैं प्रयास करूंगा। टूर्नामेंट का आयोजन कराने वाले पी पी एल कमिटी भी बधाई के यात्र हैं, जिन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। वहीं खेल की जानकारी देते हुवे पी पी एल के सचिव मोहम्मद लियाकत अंसारी ने बताया की पी पी एल सीजन थ्री सात दिवसीय क्रिकेट का आयोजन किया जिसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें आज के फाइनल क्रिकेट मैच में जियाजोरी और बाँधपाड़ा टीम के बीच मुकाबला खेला गया।
जिसमें जियाजोरी की टीम विजेता बने हैं। इस मौके पर सुबोध ओझा, पी पी एल कमिटी के अध्यक्ष सब्बीर अंसारी, आजीम अंसारी, इसराईल अंसारी, हासमत अली,अब्दुल रशीद, जैनुल अंसारी (उपमुखीय ),।दुलाल मंडल, भंजर अली, तपन गोराई, फजलूब अंसारी, तैयब अंसारी, आलम अंसारी (उपमुखीया), काजल चौधरी, असलम अंसारी, मुस्तफा अंसारी व अन्य मौजूद थे।