निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा के तत्वाधान में नाला प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपराजिता यादव के नेतृत्व में सोमवार को नाला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वृंदावनी में बाल विवाह रोकथाम को लेकर अभियान चलाया गया, कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपराजिता यादव ने कहा कि हमें अपनी बेटियों की शादी कम उम्र में नहीं कराना चाहिए जब उनकी आयु 18 या 18 साल से अधिक हो जाए तभी उन्हें शादी कराना चाहिए,आगे उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की बाल विवाह हमारे समाज की सबसे बड़ी कुप्रथा है ।
जिन्हें हमें कंधे से कंधे मिलाकर हटाना होगा और एक स्वस्थ समाज और सुखी समाज का स्थापना करना होगा यह तभी संभव हो सकता है जब हम सभी युवा कदम से कदम मिलाकर एक दूसरे की भलाई को सोचते हुए गांव गांव जाकर घर घर जाकर लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरूक करेंगे एवं उन्हें इनकी हानि के बारे में भी मत लाएंगे तभी यह संभव हो सकेगा।बाल विवाह एक अपराधिक काम है यदि कोई अभिभावक अपनी बेटी की शादी 18 साल से कम में करा रहे हैं तो वह अपराधिक काम कर रहे हैं एवं उनके ऊपर केस भी दर्ज हो सकता है।