रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग । इचाक प्रखंड के दरिया गांव निवासी नीरा कुमारी ने दरिया पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन कराया है। एमए पास नीरा कुमारी का मानना है कि पंचायत प्रमुख समेत हर व्यक्ति के द्वारा अपने आसपास चल रहे शिक्षण संस्थानों को की अगर समय समय पर निगरानी की जाय और अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया जाय तो बेशक समाज में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन होगा।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और बच्चे लायक बनेंगे और समाज का विकास होगा। उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा के स्तर में सुधार लाना है। साथ ही कहा कि सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता में शामिल होगी। पंचायत वासी अगर खुशहाल होंगे तो बेशक हमारा पंचायत आदर्श कहलाएगा।