कुमार अजय
कतरास। भद्रीचक में विगत डेढ़ माह से करीब हजारों की आबादी बिजली नहीं रहने से परेशान थी,पूर्व मंत्री सह कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के प्रयास से भदरीचक में 300kv का ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो एवं कतरास क्षेत्र के पूर्व महाप्रबंधक ए.के.सिंह ने किया। भदरीचक के ग्रामीणों ने एक स्वर में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो एवं महाप्रबंधक ए.के.सिंह का प्रशंसा करते हुए बुके एवं शाल ओढ़ाकर दोनों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मो इबरार अंसारी एवं संचालन युवा कॉंग्रेस के नगर अध्यक्ष विकास सिंह ने किया।मौके पर हैदर अली,युवा कॉंग्रेस के बाघमारा विधानसभा अध्यक्ष विशाल महतो,शाहिद अहमद,हाजी मो आलम,रॉबिन पॉल,आरिफ अंसारी,शौकत रजा,जहांगीर,मुजमिल,आशिक खान, मुस्कान अंसारी,सद्दाम खान,रफीक अंसारी,प्रताप चौहान,धीरज सिंह, योगेंद्र महतो,हसन,दयाशंकर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।