कतरास । तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव ने अहले सुबह तेतुलियातांड हॉस्पिटल मैदान में औचक चेकिंग अभियान चलाकर करीब 1 टन कोयला जब्त कर थाना लाया। पुलिस को देखकर लोग कोयला छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कोयला जब्त कर लिया ,पुलिस की इस करवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया,जबकि उक्त स्थल पर पुलिस की कार्यवायी में हस्तक्षेप के लिए कुछ लोग आए लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण किसी की दाल नहीं गली।