कतरास। झारखंड फुटबॉल एकेडमी क्लब धनबाद के द्वारा शनिवार को भारतीय क्लब कतरास में खिलाड़ियों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए बाघमारा के डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि झारखंड प्रदेश खेलकूद के मामले में काफी तरक्की कर रहा है ऐसे में झारखंड फुटबॉल एकेडमी क्लब कतरास द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान करना बहुत गर्व की बात है । झारखंड के खिलाड़ी आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है मुर्मू ने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने की बात कही ।
मौके पर विश्वनाथ कुंडू सहायक कोच , विनोद यादव , चैताली कुंडू, निमाई मुखर्जी, प्रभात मिश्रा, सुभाष वासन ,मनबोध स्वर्णकार ,रविंद्र कुमार, विजन आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम समापन के पूर्व इप्टा कलाकार विष्णु कुमार ने हम होंगे कामयाब… गीत गाकर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया ।