बलियापुर । सुरूंगा झामुमो कार्यालय में शनिवार को पंचायत कमिटी का गठन झामुमो नेता चंडी चरण देव की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष अजय कुमार कालिंदी, सचिव योगेश देव, उपाध्यक्ष तेजू रजक, विनोद कुम्भकार, संयुक्त सचिव बरसाती भुईयां, संगठन सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश रविदास के अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया। मौके पर जाने का चंडी चरण देव, शिव शंकर देव, रामानंद सिंह, बसंत ठाकुर, गुहीराम पाल, दशरथ मंडल, गऊर मंडल, गौर बाउरी, आकाश बाउरी, सुमन बाउरी, भोला बाउरी, शरद कालिंदी आदि मौजूद थे।