धनबाद । जिले के सड़कों पर दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। यातायात व्यवस्था में पूरी तरह बेकाबू दिख रही है। शनिवार की सुबह गोविंदपुर थाना अंतर्गत बरवा पूर्व में यात्रियों से भरी ऑटो को स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर वहां खड़े अन्य वाहन से टकरा गई। मौके पर तीन-चार गाड़ियों की आपस में टक्कर से लगभग एक दर्जन भर लोग घायल हो गए। जिनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वही घटनास्थल पर यातायात व्यवस्था को सामान्य कराने में जूटे हुए देखें गए।