रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/ इचाक । जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय, इचाक में सेमेस्टर -1 का आंतरिक परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हुई। जिसमे 1506 विद्यार्थी शामिल हुए।महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने कहा कि आंतरिक परीक्षा से विद्यार्थियों में फाइनल परीक्षा का आकलन करने में आसानी होती है। जिससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। चार वर्षीय पाठकर्म में पूछे जाने वाले प्रश्न को लेकर विद्यार्थीयों में असमंजस था। हो इस आंतरिक परीक्षा के बाद समाप्त हो गया। परीक्षा के बाद विधार्थी काफ़ी खुश और उत्साहित नजर आए।
परीक्षा को संपन्न करवाने में संपन्न करवाने में महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार, परीक्षा नियंत्रक अजय उरांव, शिक्षक रत्नेश कुमार राणा, रियाज अहमद, अजीत हंसदा, आशीष पांडे, संगम कुमारी,दीपक प्रसाद,गायत्री शर्मा,विनोद कुमार मेहता, कृष्ण कुमार मेहता,राजकुमार, प्रिया कुमारी,सुनीता टोप्पो,संजय प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।
