भगतडीह । शुक्रवार की शाम झरिया थाना अंतर्गत ईस्ट भगतडीह बस्ती मे कार की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत हो गई । बताया जाता है कि लगभग 70 वर्षीय वृद्ध महिला जैबुन निशा पर एक लाल रंग की कार उसपर चढ़ा दी।कार चला रहे युवक ने बैक गियर मे पहले कार का पीछला चक्का जैबुन पर चढ़ा दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार इसके बाद भी उसे लगभग 20 मीटर घसीटते हुए आगे का चक्का चढ़ाते हुए फरार हो गया। आनन- फानन मे स्थानीय लोगों ने उसे जोड़ाफाटक स्थित एक नर्सिंग होम ले गए।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर झरिया पुलिस इस्ट भगतडीह पहुंच मामले की छानबीन करने मे जुट गई।वहीं वाहन को जब्त करने के लिए क्षेत्र मे छापेमारी की।

पर कार नहीं मिला।इस संबंध मे मृतका के पोता मूरसलीन अंसारी ने झरिया पुलिस से शिकायत की है।शिकायत मे मूरसलीन का कहना है कि शुक्रवार की देर शाम बगल के एक रिश्तेदार के घर उसकी दादी जा रही थी।तभी परसाटाड़ के के गोलू बैक गियर मे तेज और लापरवाही से पीछे की ओर कार चला रहा था।उसने मेरी दादी को पिछला चक्का चढ़ा दिया।अगल बगल के लोग चिल्लाते रहे पर वह भागने के चक्कर मे मेरी दादी को घसीटते व आगे का चक्का चढ़ाते हुए भाग गया।उस कार पर गोलू का दोस्त अजहर भी गाड़ी पर सवार थे।

मूरसलीन का आरोप है कि गोलू और अजहर मुहल्ले के सड़क मे कार चलाना सिख रहे थे।जहां कार चलाने सिखने के दौरान उसने दादी को चपेट में ले लिया। मृतका के पति अब्दुल हफीज फिरदौसी का देहांत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है।जैबुन निशा को 4 पुत्र अब्बास अंसारी, अजीम अंसारी, नसीम अंसारी व मकसूद अंसारी हैं।वहीं दो पुत्री रूखसाना और सोफिया है।इस घटना से इनके घर में मातम पसरा हुआ है।

स्थानीय लोगों में चर्चा, कार पर सवार थे 4-5 लोग,,,,,
वहीं घटना के बाद क्षेत्र में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे । इस दौरान कुछ लोगों का कहना है कि कार पर 4 से 5 लोग सवार थे जो घटना के बाद मौका देखकर फरार हो गए हैं ।

,,,,मृतका के स्वजन ने इस संबंध मे शिकायत की है।शिकायत के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।पीके झा,इंस्पेक्टर, झरिया थाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *